राज्य में बागवानी के त्वरित विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2010-11 में प्रत्येक जिला के लिए एक प्रमुख बागवानी फसल को चिन्हित किया गया है। जिला के लिए चिन्हित फसल परियोजना का कार्यान्वयन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किया जाएगा जिसमें कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा), पटना को विशेष फसल के रूप में फूल एवं पपीता की खेती के लिए चयन किया गया है। विशेष फसल हेतु खुले फूल, कटे फूल एवं कन्द वाले फूलों की खेती हेतु क्रमशः 300 हे0,30 हे0,30 हे0 तथा पपीता की खेती के लिए 150 हे0 भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है।