यह प्रखं ड स्तर पर स्थापित है। यह प्रखंड स्तर पर दूसरी सेवाओं एवं विकास की गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी मुख्य प्रसार के कार्यक्रकर्मों का प्रबन्ध एवं संगठनात्मक हाथ के रूप में कार्य करेगी। यह लाइन विभा गों के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने तथा उसके कार्यान्वयन में समन्वयन करने के लिए एक आम स्थान होगा। यह एक ऐसा स्तर होगा जहाँ पर किसान सलाहकार समिति के माध्यम से किसानों की भागीदारी को अधिक प्रभावशाली ढंग से गतिमान किया जा सकेगा। ऐसी प्रक्रिया सभी भागीदारी को अधिक प्रभावशाली ढंग से गतिमान किया जा सकेगा। ऐसी प्रक्रिया सभी भागीदारी के प्रतिनिधियों को प्रसार की प्राथमिकता केा उनके प्रत्येक कार्य क्षेत्र के लिए निर्धारित करने तथा साधनों के आवंटन में सहायता करेंगी। फार्म सूचना एवं सलाहकार केन्द्र सामरिक अनुसंधान एवं प्रसार योजनाओं को कार्यरूप देने तथा प्रसार पद्धति के लिए खिड़की प्रदान करने की तरफ कदम बढ़ाने के लिए जिम्मेवार होगी । फार्म सूचना एवं सलाहकार केन्द्र प्रसार की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत ब्लॉक कार्य योजना तैयार करेगी। इस कार्य योजना को आत्मा को प्रस्तुत करने से पूर्व फार्म सूचना तथा सलाहकार केन्द्र के द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। आत्मा प्रबन्ध समिति इस कार्य योजना को आत्मा शासी परिषद की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने से पूर्व यह सुनिश्चित करेगी कि यह तकनीकी एवं प्रशासनिक रूप से तथा एस0 आर0 ई0 पी0 के हा। जिला स्तर पर के लाइन विभागों तथा अनुसंधान ईकाइयों मौसमी या वार्षिकी कार्य योजना निम्न कार्यो के लिए तैयार करेगी :-
- निदान एवं सहायक सेवाओें का अनुरक्षण करना जैसे-मृदा परिक्षण प्रयोगशालायें।
- फील्ड स्तर प्रसार स्टाफ तथा कार्य सूचना एवं सलाहकार समिति के लिए सेवा कालीन प्रशिक्षण तथा तकनीकी स्पोर्ट का आयोजन करेगी।
- अनुसंधान कार्यक्रमों को करना।
- समय-समय पर जिला एस0 आर0ई0पी0 का अद्यतन करना।